Nainital : नैनीताल में यहां किशोरी ने 20 युवकों को बनाया HIV पॉजिटिव, काउंसलिंग में हुआ खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नैनीताल में यहां किशोरी ने 20 युवकों को बनाया HIV पॉजिटिव, काउंसलिंग में हुआ खुलासा

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
828 students HIV positive in Tripura, 47 died
828 students HIV positive in Tripura, 47 died

नैनीताल जिले के रामनगर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक के बाद एक युवकों में एचआईवी की पुष्टि हुई. काउंसलिंग में जब एक ही किशोरी का जिक्र हुआ तो पता चला कि किशोरी को स्मैक की लत है. पैसे के लिए किशोरी लड़कों को अपने जाल में फंसाती थी.

किशोरी ने 20 युवकों को बनाया HIV पॉजिटिव

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में अचानक एचआईवी पॉजिटिव के केस बढ़े हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो रामनगर में पिछले 17 माह में 45 लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए. बता दें अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक एचआईवी के 26 नए मरीज मिले, तो अप्रैल से अक्टूबर तक 19 लोग एचआईवी संक्रमित पाए गए. जिनमें 30 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं. बता दें 30 पुरुष मरीजों में से 20 युवक किशोरी से संक्रमित हुए हैं.

किशोरी से ऐसे हुए युवक संक्रमित

रामदत्त जोशी- राजकीय संयुक्त चिकित्सालय,रामनगर में इलाज कराने पहुंचे लोगों से काउंसलर मनीषा खुल्बे ने जब पूछताछ की तो पता चला की सभी युवक एक ही किशोरी के संपर्क में आए थे. पता चला कि जो युवक शादीशुदा हैं उनकी पत्नियां भी बाद में एचआईवी संक्रमित हो गई. आंकड़ों में 15 वहीं महिलाएं शामिल हैं. काउंसलर की पूछताछ में पता चला कि गूलरघट्टी इलाके में एक गरीब मुस्लिम परिवार की 17 साल की किशोरी को स्मैक की लत है.

किशोरी की कमजोरी का फायदा उठाकर युवक बनाते थे संबंध

नशे की लत को पूरा करने के लिए किशोरी पैसों के लिए युवकों को लालच देकर अपने पास बुलाती थी. किशोरी की कमजोरी का फायदा उठाकर युवक उससे शारीरिक संबंध बनाते थे. युवकों को किशोरी की तबियत के बारे में जानकारी नहीं थी. काउंसलर की पूछताछ में किशोरी का नाम सामने आया तब जाकर इसका खुलासा हुआ. बता दें इस वक्त नैनीताल जिले एचआईवी के 1102 मरीज हैं.

Share This Article
Follow:
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।