देश की राजधानी दिल्ली से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां के नांगलोई इलाके में शराब माफिया को रोकने की कोशिश कर रहे दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को कार से पहले दस मीटर तक घसीटा गया, फिर दूसरी कार से टक्कर मारी गई। इस घटना में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई।
कार चालक ने मार दी टक्कर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना सुबह तड़के तीन बजे की है, जब दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ने एक कार को रुकने का इशारा किया। उन्हें शक था कि गाड़ी शराब माफिया की है। हालांकि कार चालक ने रुकने के बजाय उन्हें टक्कर मार दी।
पुलिस ने कार को सीज किया
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल को करीब दस मीटर तक घसीटा गया और फिर दूसरी कार में टक्कर मार दी गई। दिल्ली पुलिस ने कार को सीज कर लिया है लेकिन आरोपी अभी भी फरार चल रहा है।
अमित शाह उठाए प्रभावी कदम
दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने इस घटना को लेकर कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है। पूरी तरह से जंगल राज है। देश की राजधानी में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दिल्ली की कानून व्यवस्था अमित शाह के अंडर आती है। उन्हें तुरंत प्रभावी कदम उठाने होंगे।