,शुक्रवार 26 मई से आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने एक कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार, 50 हजार गरीब महिलाओं को रिहायशी प्लॉट बांटेगी। एक हफ्ते तक यह कार्यक्रम चलेगा।
महिला लाभार्थियों को सौंपे प्लॉट के कागज
बता दें कि आज से राज्य में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने कार्यक्रम की शुरुआत की है। वहीं कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने प्रतीकात्मक तौर पर कुछ महिला लाभार्थियों को प्लॉट के दस्तावेज सौंपे। बता दें कि कार्यक्रम के दौरान गुंटूर जिले में अमरावती के वेंकटपालेम गांव में कुल 50,793 महिलाओं को प्लॉट बांटे जाएंगे।
10 लाख तक की कीमत के देंगे प्लॉट
कार्यक्रम के दौरान 10 लाख तक की कीमत के प्लॉट दिए जाएंगे। इन प्लॉट की फोटोग्राफी और जियो टैगिंग भी की जाएगी। 1400 एकड़ में फैले ये प्लॉट ताडीकोंडा और मंगलागिरी विधानसभा का हिस्सा हैं। कार्यक्रम के दौरान सीएम रेड्डी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विरोधियों ने काफी कोशिश की कि यह कार्यक्रम ना हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पट्टे सिर्फ जमीन के दस्तावेज नहीं हैं बल्कि यह सामाजिक न्याय के दस्तावेज हैं। आज से अमरावती सभी के लिए ‘सामाजिक अमरावती’ होगी।
देश के लिए ऐतिहासिक पल
वहीं सीएम जगन मोहन रेड्डी ने कार्यक्रम को लेकर जारी किए गए वीडियो में कहा कि ’50 हजार परिवारों को जमीन वितरित करना ना सिर्फ प्रदेश बल्कि देश के लिए भी ऐतिहासिक पल है। राज्य सरकार ने गरीबों को जमीन देने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी और सुप्रीम कोर्ट तक भी गए। अब हम अमरावती में इस पल के साक्षी बन रहे हैं।’