Nainitalhighlight

अवैध मदरसों के खिलाफ सरकार का एक्शन : बनभूलपुरा में ताबड़तोड़ छापेमारी, कई मदरसे सील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में प्रशासन की टीम ने रविवार सुबह हल्द्वानी के बनभूलपुरा में छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित हो रहे मदरसों को सील किया है.

प्रशासन की टीम ने मारा छापा

अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई ऐसे मदरसे सामने आए जो बिना किसी मान्यता के सालों से संचालित हो रहे थे. इनमें से कुछ के खिलाफ पहले से ही गंभीर शिकायतें प्राप्त हो चुकी थीं, जिनमें बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था न होना, साफ-सफाई की कमी, शौचालयों की अनुपस्थिति और सीसीटीवी न होना शामिल था.

गैरकानूनी ढंग से संचालित होने वाले मदरसे सील

अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि कुछ मदरसे तो मस्जिद परिसरों में ही गैरकानूनी ढंग से चल रहे थे, जो नियमों के पूरी तरह खिलाफ पाए गए. प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में हलचल मच गई है. छापेमारी के दौरान टीम ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया है. बता दें प्रशासन की ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button