पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर इलाके में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में रविवार की सुबह विस्फोट होने से आठ लोगों की मौत हो गई है। हालांकि ग्रामीणों ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना जोरदार था कि इलाके में कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
भाजपा ने किया तीखा हमला
भाजपा ने इस विस्फोट को लेकर तीखा हमला किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि क्या ममता बनर्जी पूरे राज्य को शमशान बनाकर मानेंगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि माजपुर जगन्नाथपुर के पास एक फैक्ट्री में विस्फोट इतना तेज था कि कई घर उड़ गए और कम से कम 10 लोग घायल हो गए। मौके पर लाशें बिखर गई।
9 लोगों की मौत कई लोग घायल
घटना रविवार की सुबह करीब 8.00 बजे की बताई जा रही है। इस हमले में घायलों को बारासात अस्पताल लाया जा रहा है। वहीं भीड़भाड़ वाले इलाके में आखिर पटाखा फैक्ट्री कैस चल रही थी, इस लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। बता दे कि इससे पहले मेदिनीपुर जिले के अगरा में एक अवैध फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था। इसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।
विस्फोटकों को हर जगह इस्तेमाल करने की इजाजत
वहीं मामले पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जिस मात्रा में विस्फोटक मिले हैं उससे साफ है कि बंगाल सरकार ने विस्फोटकों को जहां चाहे इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है। यह बंगाल सरकार की विफलता को दर्शाता है। चौधरी ने आगे कहा कि जब विस्फोट होता है, तो हमें पता चलता है कि कोई मर गया है। उसके बाद हर कोई शांत हो जाता है और अवैध कारोबार चलता रहता है। उन्होंने कहा कि सरकार चुप रहना पसंद करती है और आम आदमी इसकी कीमत चुकाता है।