उत्तराखंड में लोकपर्व इगास की धूम है। सीएम आवास में भी इगास के मौके पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम धामी ने पत्नी समेत शिरकत की। इस कार्यक्रम में सीएम धामी भी पूरे उत्साह में नजर आए। कार्यक्रम में कई बड़े नेता भी शामिल हुए। सांसदों के साथ ही राज्य के कई कैबिनेट मंत्री और अन्य विधायक इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
- Advertisement -
इगास के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। पारंपरिक रूप से इगास के लिए सबसे पहले पूजा हुई। इसमें सीएम, अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम में बज रहे पांरपरिक लोकधुनों पर तमाम नेता थिरकते नजर आए। खुद सीएम धामी भी लोकधुनों पर थिरकने नजर आए। उनके साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और अन्य नेता भी मौजूद रहे।
सीएम धामी ने राज्य के लोगों को इगास की शुभकामनाएं दी हैं। सीएम धामी ने कहा है कि लोग अपने पैतृक घरों में इगास मनाएं और अपनी फैमिली के साथ सेल्फी लेकर उन्हें भेजें।