माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता 24 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही है। वहीं बीते दिन कुछ एसा हुआ जिससे पुलिस को लगा शायद शाइस्ता अब पुलिस की गिरफ्त में होगी। दरसअल, बीती रात 9 बजे पुलिस को एक फोन आया जिसने कहा कि शाइस्ता परवीन को पकड़ना चाहते हो तो झज्जर से हरदोई जा रही बस की चेकिंग करो।
- Advertisement -
पुलिस कंट्रोल रूम में मिली थी सूचना
जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को रात के नौ बजे दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में फोन की घंटी बजी। वहीं जब पुलिस ने फोन उठायातो उधर से आवाज आई, माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को पकड़ना चाहते हो तो झज्जर से हरदोई जा रही बस की चेकिंग करो। कंट्रोल रूम से सवाल किया गया, आप कौन बोल रहे हैं, बस का नंबर क्या है? जवाब मिला, मेरा नाम पता जानकर क्या करोगे।
दिल्ली पुलिस ने की बसों की चेकिंग
फोन से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बस का नंबर बता दिया। फिर, दिल्ली पुलिस को वायरलेस पर अलर्ट किया गया और बसों की चेकिंग शूरू की । थोड़ी देर में पता चला कि बस दिल्ली से निकल चुकी है और गाजियाबाद से होकर जाएगी। दिल्ली पुलिस ने जैसे ही इसकी सूचना गाजियाबाद पुलिस को दी, वैसे ही यहां भी चेकिंग शुरू हो गई लेकिन शाइस्ता नहीं मिली।
पुलिस टीम के हाथ लगी निराशा
दिल्ली पुलिस से सूचना मिलने के बाद पुलिस की दो टीमें ईस्टर्न पेरिफेरेल एक्सप्रेसवे और दो टीमें दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पहुंची। यूपी रोडवेज की हरदोई जाने वाली बसों को एक-एक कर रुकवाया गया। रात के दस बजे से दो बजे तक चेकिंग की गई। कुल 20 बसों में तलाश हुई। कंट्रोल रूम पर बताए गए नंबर की बस भी तलाश ली गई। उसमें 80 फीसदी से ज्यादा महिला मजदूर थीं। सभी की तलाशी ली गई लेकिन इनमें शाइस्ता नहीं थी। बसों के साथ पुलिस ने कुछ कारों की भी चेकिंग की लेकिन निराशा ही हाथ लगी। आखिर पुलिस की टीमें मायूस होकर लौट गईं। इसके बाद दिल्ली पुलिस से फोन करने वाले का पता लगाने के लिए कहा गया।
- Advertisement -
पुलिस लगा रही सूचनाकर्मी का पता
वहीं शाइस्ता के बस में होने की सूचना पर चेकिंग कराई गई लेकिन वह नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस अब सूचना देने वाले का पता लगा रही है कि आखिर किसने सूचना दी और क्यों। और हो सकता है कि क्या पता पुलिस को भ्रमित करने के लिए ऐसा किया गया हो।
67 दिन से शाइस्ता फरार, पुलिस कर रही तलाश
प्रयागराज में शूटआउट में मारे गए माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता 24 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही है। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस 67 दिन में उसका पता नहीं लगा पाई है। उसके पकड़े जाने पर उमेश पाल हत्याकांड के कुछ और राज खुलने की संभावना है। इसलिए, उसकी तलाश यूपी में ही नहीं, बाहर भी की जा रही है।