क्रिसमस और नए साल का जश्न नैनीताल मनाने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। इस बार भी क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए नैनीताल के होटलों में बुकिंग शुरू हो गई है। अब तक 25 फीसदी से ज्यादा होटल बुक हो चुके हैं।
नैनीताल में 25 फीसदी होटल बुक
नए साल के जश्न और क्रिसमस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। अभी से नैनीताल में होटलों में बुकिंग शुरू हो गई हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए होटल कारोबारी भी पर्यटकों को लुभाने के लिए कई तरह के ऑफर दे रहे हैं। अब तक नैनीताल में होटलों में लगभग 25 फीसदी तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। ऐसे में अगर आप नैनीताल जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें।
क्रिसमस व न्यू इयर पर देशभर से सैलानी पहुंचते हैं नैनीताल
नैनीताल में हर साल क्रिसमस और न्यू ईयर पर देशभर से हजारों की संख्या में सैलानी पार्टी के लिए नैनीताल पहुंचते हैं। इस दौरान नैनीताल में रौनक देखने को मिलती है। हर साल क्रिसमस के दौरान यहां उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सैलानी पहले ही होटल्स में बुकिंग करवा लेते हैं।
बेहतर तरीके से सजाया जाएगा नैनीताल
क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की ओर से शहर को बेहतर और य़भव्य तरीके से सजाया जाएगा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि 25 दिसंबर से पहले ही नैनीताल के माल रोड को लाइटों से जगमग कर दिया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर म्यूजिक की व्यवस्था भी की जाएगी।