उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में दो दिन तक मौसम बदला रहेगा। जिसे लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश के साथ-साथ कुछ इलाकों में गर्जन के साथ-साथ तेज रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है।
25 तारीख तक ऐसा रहेगा हाल चारों धाम में मौसम
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 24 और 25 मई को रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ इलाकों में गर्जन के साथ-साथ हल्की बारिश और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। ऐसे में चारों धाम में मौसम का मिजाज बदला रहेगा।
गुरुवार के मौसम में डालें नजर
वहीं बीते रविवार को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री के इजाफे के साथ 37.5 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि रात को न्यूनतम तापमान में सामान्य से पांच डिग्री के बढ़ोतरी के साथ 26.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं टिहरी का अधिकतम तापमान 26.0 दर्ज किया गया तो न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री दर्ज किया गया।