- Advertisement -
बेरोजगार युवाओं का पिछले 3 दिन से आंदोलन चल रहा है। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेरोजगार संघ का एक प्रतिनिधि मंडल सीएम धामी से मुलाक़ात कर आया था। हालाँकि, इस बात को उत्तराखंड का बेरोजगार संघ नकार रहा है। इस बात की जानकारी बेरोजगार संघ ने अपने सोशल मीडिया में पोस्ट कर दी
सीएम से नहीं की कोई मुलाक़ात – उत्तराखंड बेरोजगार संघ
उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज से जानकारी शेयर करते हुए कहा कि संघ का कोई भी डेलिगेशन सीएम से मिलने नहीं गया है। संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के बॉबी के नेतृत्व में ही डेलिगेशन सीएम से मिलने जाएगा। हमारी एक टीम जमानत और दूसरी टीम शहीद स्मारक पर डटी हुए हैं।
- Advertisement -
सीएम ने वार्ता को बताया था सकारात्मक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मिलने पहुंचे बेरोजगार संगठन के प्रतिनिधि मण्डल के साथ वार्ता को सकारात्मक बताया था। मुलाक़ात के बाद सीएम धामी ने कहा था कि हमारी सरकार निष्पक्ष, नकल विहीन और पारदर्शी परीक्षा कराने के लिये प्रतिबद्ध है। देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून उत्तराखण्ड राज्य में लागू हो गया है।