एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए अक्सर बार हम वाहनों का प्रयोग करते हैं। लेकिन वाहन चलाने के दौरान कुछ यातायात नियमों का पालन करना जरूरी होता है। यदि हम वाहन चलाने के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करते तो हमारा चालान भी कट सकता है। और अब तो इसके लिए लगभग सभी जगहों पर कैमरे लगा दिए गए हैं। जहां आपका बिना हेलमेट-बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने पर, ओवरस्पीडिंग, रेड लाइट जंप समेत कई कारणों के लिए चालान कट सकता है। ऐसे में अगर आपको ये पता लगाना है कि क्या आपका चालान कटा है तो इसके लिए आप घर बैठे पता कर सकते हैं। आइये आपको बताते हैं चैक करने का तरीका।
इस पोर्टल पर जाकर करें पता
अगर आपके मन में भी ये शंका है कि कहीं सड़क पर लगे कैमरों से आपकी गाड़ी का तो चालान नहीं कट गया है, तो आप सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर जाएं। पोर्टल पर जाने के बाद आपको यहां पर सबसे पहले अपना गाड़ी नंबर दर्ज करना है।फिर आपको गाड़ी का चेसिस नंबर या फिर इंजन नंबर भरना है ध्यान रहे कि इन दोनों में से किसी एक के सिर्फ आखिरी 5 अक्षर ही भरने हैं। अब आपको कैप्चा कोड भरना है। इसके बाद आपको गेट डिटेल पर क्लिक कर देना है। फिर आप देखेंगे कि अगर आपकी गाड़ी पर चालान आया है, तो यहां पर उसकी सारी जानकारी आ जाएगी
पीडीएफ में जान सकते हैं चालान की वजह
वहीं आपको एक पीडीएफ मिलेगा जिसमें आप ये जान सकते हैं कि चालान किस वजह से कटा है। अगर चालान कटने का कारण ठीक नहीं है, तो आप कोर्ट में अपील कर सकते हैं। वहीं, आप इस चालान को इसी पोर्टल से पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके ऑनलाइन भी भर सकते हैं।