इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी की ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2024(T20 World Cup 2024) के लिए प्राइज फंड की घोषणा कर दी है। इस बार वेस्टइंडीज और यूएसए विश्व कप को होस्ट कर रहे हैं। जिसमें दुनियाभर से कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। ऐसे में ICC ने प्राइज फंड का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा विजेता और रनर-अप टीम को कितनी रकम मिलेगी इस का भी ऐलान कर दिया गया है।
विजेता और उप-विजेता टीम को मिलेगी इतनी रकम
टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने वाली टीम को 2.45 मिलियन यूएस डॉलर्स का प्राइज मनी दी जाएगी। भारतीय करेंसी में इसकी कीमत 20.4 करोड़ के आस-पास है। तो वहीं रनर-अप टीम को 1.28 मिलियन यूएस डॉलर्स यानी करीब 10.6 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी दी जाएगी। इस टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी टीमों को फंड में से राशी दी जाएंगी।
कितना है प्राइज़ फंड (T20 World Cup 2024 Prize Fund)
भारतीय करेंसी के हिसाब से ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्राइज मनी फंड 93.5 करोड़ का रखा गया है। टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम को करोड़ों रूपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही रनर अप टीम के साथ सभी टीमों को प्राइज फंड से रकम दी जाएगी।