भारत की महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मैच में गुस्सा दिखाना भारी पड़ गया। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में अंपायर के फैसले से नाखुश होकर अपना बैट स्टंप पर पटक दिया। इसके साथ ही पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भी हरमन ने बांग्लादेश की टीम का अपमान किया। जिसकी वजह से आईसीसी ने हरमन पर दो मैचों का बैन लगा दिया।
हरमनप्रीत दो मामलों में पाई गई दोषी
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी की आईसीसी ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत को दो मामलों में दोषी आया। जिसकी वजह से उनपर दो मैचों का बैन लगा दिया गया। उनके बांग्लादेश के खिलाफ आक्रामक व्यवहार को देखते हुए आईसीसी ने उन्हें इस बात के लिए सजा दी है। उन्हें दो अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बाहर कर दिया गया है।
मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना
आईसीसी ने प्रेस रिलीज़ के दौरान कहा की ढाका में शनिवार को बांग्लादेश के साथ आईसीसी महिला चैम्पियनशिप सीरीज की ये बात है। तीसरे वनडे के दौरान ये मामला सामने आया है। आईसीसी ने हरमन की दो गलती बताते हुए कहा की पहली गलती तब की है जब नाहिदा अख्तर की बॉल पर हरमन कैच आउट हुई थी।
जिसके बाद अंपायर के फैसले से नाखुश हरमन ने अपना बैट स्टंप पर मारा। इस अपराध के लिए हरमन की मैच का 50 प्रतिशत फीस का जुर्माना लगेगा। इसके साथ ही अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में तीन अंक काटे जाएंगे। कौर का अंपायर के निर्णय पर असहमति जताने पर वो दोषी पाई गई है।’
दो मैचों के लिए लगा बैन
इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग की आलोचना करने पर 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है। लेवल 1 का ये अपराध तब हुआ जब ट्रॉफी के साथ दोनों टीमें फोटो खीचवा रही थी। हरमन ने अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया था।
कौर पर “अंतर्राष्ट्रीय मैच में हुई एक घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना” से संबंधित लेवल 1 के अपराध के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था, जब दोनों टीमें ट्रॉफी के साथ फोटो के लिए पोज कर रही थीं, तब अंपायरिंग की खुलेआम आलोचना की थी।”
हरमन के मामलें में चार डिमेरिट प्वाइंट को दो निलंबन अंकों में बदल दिया गया है। जिसकी वजह से उन्हें दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है।

हरमन ने अपना अपराध माना
आईसीसी ने आगे कहा कि भारतीय कप्तान हरमन ने अपना अपराध मान लिया है। साथ ही उन्होंने इस घटना के बाद आईसीसी द्वारा मिले प्रतिबंधों को भी स्वीकार कर लिया है। जिसकी वजह से औपचारिक सुनवाई नहीं होगी। दंड को तुरंत ही लागु कर दिया गया है।’
नियमों के उल्लंघन में मिलता है ये जुर्माना
बता दें की कोई भी खिलाड़ी अगर लेवल २ का दंड करता है तो उस खिलाड़ी की मैच की फीस का 50 से 100 प्रतिशत काटा जाता है। इसके साथ ही 3-4 डिमेरिट अंक भी मिलते है। अगर खिलाड़ी से लेवल वन का दंड होता है तो खिलाड़ी को या तो आधिकारिक फटकार मिलती है या फिर 50 प्रतिशत मैच फीस काटी जाती है। साथ ही दो डिमेरिट अंक दिए जाते है।