देहरादून : उत्तराखंड शासन में एक बार फिर आईएएस और पीसीएस के बंपर तबादले किए हैं। ये अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल है।
बता दें कि शासन ने आईएएस नितेश कुमार झा से निदेशक पंचायती राज हटाया गया राधिका झा को निवेश आयुक्त नई दिल्ली बनाया गया एसए मुरुगेशन को सचिव ग्रामीण विकास बनाया गया हरीश चंद्र सेमवाल ने निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना वापस लिया गया है। विनोद कुमार सुमन से निदेशक शहरी विकास वापस लिया गया।
विजय कुमार यादव से निदेशक कौशल विकास प्रशिक्षण वापस ले लिया गया। आशीष कुमार श्रीवास्तव को अपर सचिव नियोजन बनाया गया। नितिन सिंह भदौरिया को अपर सचिव पंचायती राज बनाया गया। उदय राज से अपर सचिव पेयजल तथा निदेशक सजन वापस ले लिया गया।