वरिष्ठ आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरमऔर उनके स्टाफ के साथ हुई अभद्रता से आईएएस अधिकारी नाराज हैं। इस घटना के विरोध में आज आईएएस अधिकारी कार्य बहिष्कार करेंगे। बता दें कि सचिवालय संघ ने शुक्रवार को दोपहर कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है।
मीनाक्षी सुंदरम से अभद्रता से IAS नाराज
वरिष्ठ आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम व उनके स्टाफ के साथ बुधवार को हुई अभद्रता से सचिवालय में आईएएस अधिकारी नाराज हैं। आईएएस अधिकारियों ने शुक्रवार दोपहर से कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है। आईएएस एसोसिएशन ने सीएम धामी और मुख्य सचिव से मिलकर इस घटना को लेकर विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई करने की मांग
बता दें कि बॉबी पंवार पर बुधवार शाम करीब 6 बजकर 25 मिनट पर वरिष्ठ आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम व उनके स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक बॉबी पंवार ने सचिव मीनाक्षी सुंदरम के साथ दुर्व्यवहार गाली-गलौच, डराने-धमकाने और जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही धक्का मुक्की, हाथापाई और मारपीट के आरोप भी लगे हैं।
इस घटना के बाद से आईएएस अधिकारी खफा हैं। आईएएस एसोसिएशन उत्तराखंड चैप्टर के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से मुलाकात कर इस मामले में नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई का आग्रह किया है। सीएम धामी ने भी एसोसिएशन को बिना किसी दबाव के कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को भी सौंपा शिकायती पत्र
सीएम धामी से मुलाकात के पहले आईएएस एसोसिएशन उत्तराखंड चैप्टर के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से भी मुलाकात की और उन्हें एक शिकायती पत्र सौंपा है। पत्र के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि सचिव सुंदरम व स्टाफ के साथ अभद्रता, मारपीट की वो कड़ी निंदा करते हैं और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।