National : मुझे भारत आने लायक नहीं छोड़ा, वहां मुझे कोई नहीं स्वीकारेगा, पाकिस्तान से छलका अंजू का दर्द - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मुझे भारत आने लायक नहीं छोड़ा, वहां मुझे कोई नहीं स्वीकारेगा, पाकिस्तान से छलका अंजू का दर्द

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
I was not left fit to come to India, no one will accept me there, Anju's pain spilled over from Pakistan

भारत से पाकिस्तान गई अंजू का अब दर्द छलका है। अंजू का कहना है कि उसे किसी ने भी भारत आने लायक नहीं छोड़ा है। अंजू ने कहा कि मुझे भारत में कोई स्वीकार नहीं करेगा फिर मैं कहां जाऊंगी। अंजू ने कहा कि मैं पाकिस्तान में ही रहूंगी, मैं वहां सेफ हूं, किसी का कोई दवाब नहीं है मैं पूरी आजादी से रह रही हूं।

बता दें कि राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू 21 जुलाई को अपने पति अरविंद और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान चली गई थी। फिर पाकिस्तान जाकर अंजू ने अपने दोस्त नसरूल्लाह से निकाह कर लिया है और इस्लाम धर्म अपनाकर अपना नाम फातिमा रख लिया है। अंजू और नसरूल्लाह ने जिला कोर्ट में हुई जिसका निकाहनामा भी सामने आया है। वहीं अब अंजू को पुलिस की सुरक्षा में नसरूल्लाह के घर पहुंचाया गया था।

मेडिकल लाइन में है नसरूल्लाह

बता दें कि नसरूल्लाह मेडिकल लाइन में है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। वहीं नसरूल्लाह ने अंजू को पाकिस्तान के कई जगहों पर घुमाया जिसका वीडियो भी सामने आया है। वहीं अंजू को नसरूल्लाह के परिवार ने काफी पसंद किया है। वहीं अब पाकिस्तान में नसरूल्लाह के घर के आस-पास काफी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।

TAGGED:
Share This Article