highlightUdham Singh Nagar

सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई, बांग्लादेश की लड़की ने उत्तराखंड आकर किया अपने प्रेमी से निकाह

bangladesh rajiyaगदरपुर: सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई। ये भले ही फिल्मी गाना है, लेकिन गाने की इन लाइनों को बांग्लादेश की लड़की ने सच साबित कर दिया। बांग्लादेश की युवती और गदरपुर के युवक बीच फेसबुक से दोस्ती हुई। दोस्ती प्यार में बदली और युवती बांग्लादेश से गदरपुर पहुंच गई। यहां दोनों को निकाह करा दिया गया।

जानकारी के अनुसार बांग्लादेश की रजिया की फेसबुक से गदरपुर निवासी नाजिम से दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच फेसबुक के जरिए बातें होती रही थी। दोनों में बातों-बातों में प्यार हो गया। प्रेम परवान चढ़ा तो उन्होंने एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया। नाजिम से निकाह करने के लिए रजिया ने टूरिस्ट वीजा लिया और सरहद पार कर 29 मई को नाजिम के घर गदरपुर पहुंच गई। बांग्लादेशी युवती के आने की जानकारी स्थानीय अभिसूचना इकाई को हुई तो पुलिस भी जांच के लिए पहुंच गई। पुलिस रजिया के पासपोर्ट और दस्तावेजों की जांच की।

रजिया की कुछ समय पहले इस्लामनगर गदरपुर में रहने वाले युवक नाजिम से फेसबुक पर जान पहचान हुई थी। दोनों को एक-दूसरे की बातें अच्छी लगी। बातें बढ़ी तो उन्होंने जिंदगी भर एक-दूसरे का साथ निभाने का निर्णय लिया था। परिवार वालों की रजामंदी से उसने टूरिस्ट वीजा लिया। शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज के बाद दोनों का निकाह करा दिया गया। निकाह के बाद रजिया अपने प्रेमी से शौहर बन चुके नाजिम के घर पर ही रह रही है।

Back to top button