बीजेपी के पूर्व सांसद और अब कालकाजी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर माफी मांगी है। उन्होनें एक्स पर पोस्ट कर लिखा, किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिए गए बयान पर कुछ लोग गलत धारणा से राजनीतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे हैं, उन्होनें कहा कि मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था, लेकिन फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है , तो मैं खेद प्रकट करता हूं।
क्या कहा था रमेश बिधूड़ी ने?
बता दें कि रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी इलाके में बीजेपी के एक कार्यक्रम में कहा था कि कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे। उनके इस विवाद के बाद सियासी पारा गरमा गया है। बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हमलावर हैं।
बीजेपी एक महिला विरोधी पार्टी है- सीएम आतिशी
रमेश बिधूड़ी के बयान पर दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि बीजेपी एक महिला विरोधी पार्टी है, ये डरावना है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की समस्या बीजेपी सरकार के अधीन है। अगर बीजेपी नेता अगर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ऐसी अभद्र टिप्पणी करते हैं, तो पार्टी महिलाओं को कैसे सुरक्षित महसूस कराएगी? केवल कालकाजी नहीं नहीं, मुझे यकीन है कि दिल्ली के सभी मतदाता रमेस बिधूड़ी द्वारा दिए गए बयान का मुहंतोड़ जवाब देंगे।