बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा पर आप पार्टी ने बड़ा आरोप लगाया है। प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं। आप पार्टी ने प्रवेश वर्मा पर महिलाओं को 1,100 रुपये बांटने का आरोप लगाया है।
क्या है मामला?
दरअसल, नई दिल्ली क्षेत्र की निवासी निर्मल एक प्लास्टिक फाइल में बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा की तस्वीर के साथ एक येलो और ऑरेंज पैम्फलेट लेकर विंडसर प्लेस में दिल्ली के पूर्व सांसद के घर के बाहर खड़े थे। उसने एक रिपोर्ट को बताया कि लाडली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन यहां हो रहा है और अगर हम साइन अप करते हैं, तो हमें अभी 1,100 रुपये मिलेंगे और अगर मैं बीजेपी को वोट देती हूं तो 2,500 रुपये बाद में मेरे खाते में आएंगे।
पैमफ्लेट में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरें
बता दें कि पैमफ्लेट में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीरें थीं। इसमें प्रवेश के पिता और दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा की भी तस्वीर थी। इस पर लाडली योजना लिखा था और लाभार्थियों का विवरण नोट करने और एक फोटो चिपकाने के लिए जगह थी। कार्ड के नीचे लिखा था, नारी का सम्मान, राष्ट्रीय स्वाभिमान।
प्रवेश वर्मा का आप पर पलटवार
वहीं प्रवेश वर्मा ने आप पर पलटवार करते हुए कहा कि , भारी बिजली बिल और दूषित पानी से संबंधित लोगों की दुर्दशा के बारे में सुनने के बाद मैंने अपने पिता द्वारा स्थापित एक गैर सरकारी संगठन राष्ट्रीय स्वाभिमान के माध्यम से महिलाओं को 1,100 रुपये की वित्तीय सहायता देने की योजना शुरु की। केजरीवाल के विपरीत मैं मुफ्त शराब नहीं बांट रहा हूं। जब पूरी दुनिया, देश और यह शहर महामारी से पीड़ित था, तब केजरीवाल ने शराब पर वन प्लस वन स्कीम की पेशकश की, जबकि राष्ट्रीय स्वाभिमान 24×7 राहत कार्यों में लगा हुआ था। इसके अलावा केजरीवाल महामारी के चरम पर अपना शीश महल बनाने में व्यस्त थे।