हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में पत्नी ने अपनी पत्नी और सास को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. दोनों की हत्या करने के बाद पति ने खुद भी आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है. पुलिस की टीम फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
पति ने पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट
घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि टिहरी विस्थापित कॉलोनी में गली नंबर आठ में एक घर के अंदर गोलियां चली है और घर का गेट भी अंदर से बंद है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घर में घुसकर दरवाजा तोड़कर देखा तो कमरे में तीन शव खून से लथपथ पड़े थे. शवों के पास पिस्तौल, बेसबॉल बैट भी पड़ा था.
घटना से एक दिन पहले ही तीनों दिल्ली से आए थे हरिद्वार
जांच पड़ताल में पता चला कि तीनों लोग दिल्ली रहते थे. बताया जा रहा है घटना से एक दिन पहले रविवार को ही तीनों हरिद्वार आए थे. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में झगड़े के बाद हत्या के बाद आत्महत्या करने की बात सामने आई है. प्रथमदृष्टया सुनीता के पति राजीव ने पहले अपनी पत्नी पर बेसबॉल से वार किया. फिर अपनी सास के सिरपर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
मृतकों का विवरण
दोनों की बेरहमी से हत्या करने के बाद राजीव ने खुद के सिर में भी गोली मार दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतकों की शिनाख्त राजीव अरोड़ा (60) पुत्र स्व. संसार सिंह और सुनीता (55) पत्नी राजीव अरोड़ा निवासी दिल्ली मूल पता आर्यनगर ज्वालापुर, शंकुतला (78) पत्नी स्व. जगदीश चंद्र निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी रानीपुर के रूप में हुई.