बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी की वेब सीरीज महारानी दर्शकों को काफी पसंद आई। पहले दो सीजन के बाद सीरीज का तीसरा सीजन भी आना है। ऐसे में मेकर्स ने तीसरे सीज़न को लेकर चुप्पी साधी हुई थी। लेकिन अब मेकर्स ने फैंस को शो के जुड़ा एक उपडेट साझा किया है।
सोशल मीडिया पर मेकर्स ने ये जानकारी दी की महारानी के सीजन 3 की शूटिंग शुरू हो गई है। मेकर्स ने रविवार यानी की 9 जुलाई को इस चीज़ की जानकारी दर्शकों के साथ शेयर की।
महारानी सीजन 3 की शूटिंग शुरू
प्रोडक्शन हाउस कांगड़ा टॉकीज़ (Kangra Talkies) ने ट्वीटर पर इस बात की जानकारी साझा की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा अब समय आ गया है की आप के पसंदीदा किरदारों को वापस लाने का और नए किरदार से मिलाने का।
महारानी सीजन 3 की शूटिंग शुरू होती है।’ इस ट्वीट में उन्होंने सीरीज से जुड़े किरदारों को भी टैग किया है। जिसमें अभिनेत्री हुमा क़ुरैशी, सोहम शाह, आदि शामिल है।
इसके अलावा शो के लेखक उमाशंकर सिंह ने भी शो की शूटिंग शुरू होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।
रानी भारती पर आधारित है शो की कहानी
हुमा कुरैशी ने भी सीजन 3 की जानकारी अपने इंस्टाग्राम आकउंट से दी है। शो की कहानी एक गांव की महिला रानी भारती पर आधारित है। इस शो में हुमा रानी भारती का रोल अदा कर रही है। रानी के पति राजनेता भीमा भारती का किरदार सोहम शाह निभा रहे है।
भीमा भारती ने बिहार का मुख्यमंत्री बनने के लिए चुना था। फिल्म का पहला और दूसरा सीजन ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव(SonyLIV ) पर स्ट्रीम हुआ था। सीजन 3 का निर्देशन सौरभ भावे द्वारा किया जाएगा।