हरिद्वार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. रुड़की के चन्द्रपुरी में एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया है. फिलहाल आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.
सिलेंडर फटने से घर में लगी भीषण आग
घटना गुरुवार शाम की है. रूडकी के चन्द्रपुरी में एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. इस दौरान मकान में मौजूद एक एसी और फ्रीज का कम्प्रेशर फट गया. आग की लपटे देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
मौके पर पहुंचा दमकल विभाग
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. अभी तक हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.