बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) की सुपरहिट सुपरहीरो फ्रेंचाइजी Krrish का अगला पार्ट यानी की ‘Krrish 4’ को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब तक ये प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया है। पहले खबर थी कि इसे राकेश रोशन डायरेक्ट करेंगे। मगर अब तक इसके डायरेक्टर को लेकर भी कुछ फाइनल नहीं हुआ है। साथ ही इसका बजट भी इस प्रोजेक्ट के रुकने की वजह बन रहा है। इसका बजट इसे अब तक की सबसे महंगी फिल्म बनाता है।

बजट बना बड़ी रुकावट? Krrish 4 Budget
रिपोर्ट्स के मुताबिक Krrish 4 की सबसे बड़ी समस्या इसका बजट है। इस फिल्म का बजट सुनकर आपको झटका लगना तो तय है। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म को बनाने के लिए करीब 700 करोड़ रुपए की जरूरत होगी। लेकिन इसमें शामिल रिस्क के कारण कोई भी प्रोडक्शन हाउस इतनी बड़ी रकम लगाने को तैयार नहीं दिख रहा।
शुरुआत में ऋतिक ने अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ आनंद को प्रोडक्शन पार्टनर के तौर पर इस प्रोजेक्ट से जोड़ा था। सिद्धार्थ को War और Fighter जैसी बड़े बजट की एक्शन फिल्मों का अनुभव है। लेकिन मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स जैसी फ्रेंचाइजी की सफलता के बाद बॉलीवुड स्टूडियोज इस तरह की फिल्मों में भारी इन्वेस्टमेंट करने से हिचक रहे हैं।
ये भी पढ़े:- फाइनली 9 महीनों बाद पृथ्वी पर लौटीं Nasa Astronauts Sunita Williams, देखिए समुद्र तट पर लैंडिंग की तस्वीरें
डायरेक्टर कौन होगा? Krrish 4 Director
हाल ही में राकेश रोशन से जब Krrish 4 के निर्देशन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब मुझे यह जिम्मेदारी किसी और को सौंपनी होगी। लेकिन मैं चाहता हूं कि जब तक मैं खुद इसे देख सकता हूं। मैं ये सुनिश्चित करूं कि सब कुछ सही तरीके से हो रहा है।”
उनकी माने तो ये एक बड़ा प्रोजेक्ट है और इसे सफल बनाने के लिए रिस्क लेना जरूरी है। हालांकि उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि फिल्म बनेगी। बस उन्हें सही समय और सही टीम मिलने की देरी है।
ये भी पढ़े:- ‘सीरियल किसर बने Udit Narayan…’, एक और महिला फैन को लिप किस करते आए नजर, Video Viral
राकेश रोशन और कृष फ्रेंचाइजी
राकेश रोशन के करियर की बात करें तो उन्होंने पहले बतौर एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन बाद में निर्देशन की तरफ रुख किया। साल 2003 में उन्होंने ‘कोई मिल गया’ बनाई। जो साइंस-फिक्शन जॉनर में एक बड़ी सफलता साबित हुई।
इसके बाद साल 2006 में उन्होंने ‘Krrish’ बनाई। जो भारत का पहला मेगा सुपरहीरो फिल्म प्रोजेक्ट था। 2013 में ‘Krrish 3’ आई। जिसमें ऋतिक के साथ प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत और विवेक ओबेरॉय भी नजर आए थे। ये फिल्म भी हिट रही थी। लेकिन अब ‘Krrish 4’ को लेकर संशय बना हुआ है।