कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के चीन के मुद्दे को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को कांग्रेस नेता पर पलटवार किया है। उन्होनें कहा कि राहुल गांधी चीन के बारे में कुछ भी कैसे बोल रहे हैं?
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, राहुल गांधी चीन के बारे में कुछ भी कैसे बोल रहे हैं। उन्होनें चीन के साथ एक समझौता ज्ञापन किया है और वह चीनी राजदूतों से मिलते रहते हैं। अब वह हमें सिखाएंगे कि चीन के साथ क्या करना है। राहुल गांधी की सरकार कहती थी कि वे सड़क नहीं बनाएंगे क्योंकि चीनी सरकार नाराज हो जाएगी। पीएम मोदी की सरकार ने कोई समझौता नहीं किया है, किसी भी देश को हमारी क्षेत्रीय अखंडता का एक इंच भी उल्लंघन नहीं करने दिया।
मोदी सरकार ने दिखा जीरो टॉलरेंस
मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि स्वतंत्रता के 75 साल के इतिहास में राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर अगर किसी सरकार ने जीरो टॉलरेंस दिखाया है तो वो मोदी सरकार है। हमारी सरकार ने सुरक्षा के ऊपर ऐसा रूख अपनाया है कि जीरो टॉलरेंस पर कोई समझौता नहीं करना है।
चीन ने लद्दाख के लोगों की जमीन छीन ली – राहुल
बता दें कि पिछले दिनों लद्दाख की यात्रा पर गए राहुल गांधी ने चीन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होनें कहा था कि यह चिंता की बात है कि चीन ने लद्दाख के लोगों की जमीन छीन ली है, यहां के लोगों ने कहा की चीन की सेना हमारे इलाके में घुस आई और उनकी चरागाह जमीन छीन ली है, लेकिन पीएम मोदी ने कहा कि चीन की सेना हमारे इलाके में घुस आई और उनकी चरागाह जमीन छीन ली है। लेकिन पीएम मोदी ने कहा कि एक इंच भी जमीन नहीं छीनी गई। लेकिन ये सही नहीं है, आप यहां पर किसी से भी पूछ सकते हैं।