देश की राजधानी दिल्ली जहां कई राज्यों के बच्चे बड़े बड़े सपने लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने आते हैं…. लेकिन अफसोस, कोचिंग संस्थानों के संचालक छात्रों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। वो नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से कोचिंग सेंटर का संचालन कर रहे हैं। उन्हें सिर्फ नोट कमाने से ही मतलब है, छात्रों की सुरक्षा, व्यवस्था देखरेख से उन्हें कोई मतलब नहीं, क्योंकि अगर होता तो शायद 27 जुलाई को राजधानी दिल्ली में लाइब्रेरी में पढ़ने के दौरान तीन छात्रों की मौत की हैरान और परेशान करने वाली खबर सामने नहीं आती। यहां मूसलाधार बारिश लाइब्रेरी में पढ़ने वाले छात्रों के लिए काल बनकर आई। लेकिन इस बारिश से भी ज्यादा काल लाइब्रेरी संचालक की लापरवाही बनी है, क्योंकि जिस लाइब्रेरी में पढ़ाई की जा रही थी वो बिना परमिशन के चल रही थी..जिस जगह पर स्टोर रुम बनाया जाता है वहां संचालक ने लाइब्रेरी खोलकर बच्चों के भविष्य को अंधकार में डाला हुआ था।
ऐसे चंद मिंटो में लाइब्रेरी हुई पानी-पानी
ये घटना दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित सिविल सर्विस की तैयारी कराने वाले राव आईएएस स्टडी सेंटर के बेसमेंट की लाइब्रेरी में घटी। शनिवार शाम 27 जुलाई को छात्र स्टडी सेंटर के बेसमेंट की लाइब्रेरी में मौजूद थे। इसी दौरान जोरदार बारिश हुई। बारिश का पानी बेसमेंट में भरने लगा। रोजाना शाम सात बजे कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी बंद होती थी, लेकिन शनिवार शाम बारिश होने लगी तो सभी छात्र बाहर निकलने की जगह पढ़ाई में व्यस्त हो गए। इस समय करीब 35 छात्र-छात्राएं वहा पढ़ाई कर रहे थे। इस दौरान सड़क पर कई फीट पानी भर गया और कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में नीचे आने वाली सीढ़ियों से अचानक पानी आने लगा।
तीन मिनट में 12 फीट तक भरा पानी
पानी नीचे आता देखकर अफरा-तफरी मच गई और करीब तीन मिनट में 12 फीट तक बेसमेंट में काफी पानी भर चुका था। पानी का बहाव इतना तेज था कि किसी तरह कुछ छात्र बाहर निकल गए, लेकिन कई छात्र फंस गए। शोर-शराबे के बीच वहां कुछ लोगों ने रस्सियां डालीं, जिसे पकड़कर कुछ छात्र निकल गए। इसके बावजूद तीन से चार छात्र-छात्राएं फंस गए। और कुछ ही मिंटो में पानी बेसमेंट में भरकर छत से मिल चुका थाऔर इसी पानी में दो छात्राओं व एक छात्र की मौत हो गई।
इन तीन छात्रों की हुई मौत
एक छात्रा की पहचान तेलंगाना की तान्या के रूप में हुई, दूसरा नेविन केरल का रहने वाला था। वह जेएनयू से पीएचडी भी कर रहा था। और तीसरी छात्रा श्रेया यादव है। ये घटना कोई पहली दफा नहीं घटित हुई बल्कि पिछले सप्ताह भी बारिश के बाद मुख्य सड़क पर पानी भर गया था। दो दिन कोचिंग सेंटर भी बंद रहा था। कारें पानी में तैर रही थीं। लेकिन फिर भी इसकी सुध नहीं ली गई।
कोचिंग सेंटर का मालिक गिरफ्तार
ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सेंटर में छात्राओं की मौत मामले की मजिस्ट्रेट से जांच होगी। दिल्ली सरकार ने मुख्य सचिव को आदेश देकर 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है। हादसे के बाद छात्रों में काफी गुस्सा और नाराजगी है। छात्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, मामले पर राजनीति भी शुरु हो गई है। फिलहाल इस मामले में कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डेटर देशपाल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।