highlight

हाउसकीपर का खुलासा : क्या हुआ था 8 जून की रात…जब रिया सुशांत का घर छोड़कर गई

CBI's Sushant case

सुशांत का केस सीबीआई देख रही है। वहीं सीबीआई ने सिद्धार्थ पिठानी औऱ नीरज के साथ कु और हाउसकीपर से पूछताछ की वहीं खबर है कि सीबीआई ने अब रिया के घर समन भेजा है जिसके बाद जल्द सीबीआई रिया से पूछताछ करेगी। सुशांत मामला हर ओर छाया हुआ है औऱ राजनैतिक मुद्दा बन गया है। वहीं सीबीआई की पूछताछ में सुशांत के हाउसकीपर ने खुलासा किया कि जिस दिन रिया सुशांत का घर छोड़कर गई उस दिन क्या हुआ था। सीबीआई की पूछताछ में हाउसकीपर नीरज ने बताया कि 8 जून को केशव सभी के लिए डिनर बना रहा था। हम डिनर सर्व करने की तैयारी कर रहे थे कि तभी रिया मैडम आईं और मुझे उनका बैग पैक करने को कहा। रिया मैम उस वक्त काफी गुस्से में थीं। उन्होंने कहा कि जो बाकी कपड़े हैं उन्हें वह बाद में लेकर जाएंगी। उसके बाद बिना डिनर किए वह वहां से अपने भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ निकल गईं। उसके बाद सुशांत सर अपने कमरे में ही थे पूरा समय। नीरज ने बताया कि दिन रिया मैम गईं उसी दिन सुशांत सर की बहन मीतू सिंह घर पर आ गई थी।

वहीं हाउसकीपर नीरज ने रिया-सुशांत के रोज के शेड्यूल के बारे में बताते हुए कहा कि लॉकडाउन के शुरू होते ही रिया मैम सुशांत सर के साथ रहने लगीं। वह बीच-बीच में अपने पैरेंट्स से मिलने जाती थीं या उनके पैरेंट्स यहां आ जाते थे। लॉकडाउन में रिया मैम और सुशांत सर दोनों उठकर ब्लैक कॉफी पीते थे और इसके बाद छत पर जाकर वर्कआउट करते। लंच करने के बाद फिर दोनों योगा करने के लिए छत पर जाते थे। फिर जब वे वहां से चले जाते तो मैं छत की सफाई करता। केशन डिनर बनाता और फिर सर सोने चले जाते। यह उनका डेली रूटीन था’।

Back to top button