लक्सर : लक्सर तहसील क्षेत्र के रायसी में कोरोना संक्रमित महिला की मौत से गांव में हड़कंप मच गया है। बता दें कि बीते दिनों इस परिवार के सभी लोगों की कोरोना सैंपल जाचें गए थे। 19 मई को परिवार के 5 लोग पाए कोरोना संक्रमित पाए गए थे। सभी को होम आईसोलेशन में रखा गया था। जिसमें एक महिला की आज मौत हो गई। इससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
मौके पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। 19 मई 2021 को एक ही परिवार के 5 लोग करोना संक्रमित पाए गए थे। जिसको स्वास्थ्य विभाग ने 20 मई को सभी लोगों को होम आइसोलेट किया था। वहींी अब महिला का कोई भी गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा।