Dehradunhighlight

घर पर होगी शराब की होम डिलीवरी, शराब के शौकीनों सावधान!

breaking uttrakhand newsदेहरादून: लाॅकडाउन के चलते पिछले कई दिनों से शराब के शौकीनों को शराब नहीं मिल पा रही है। इसके चलते शराब के शौकीन परेशान हैं। हालांकि ब्लैक में अवैध रूप से भी शराब बेची जा रही है। अगर आप शराब पीते हैं तो ये खबर आपके लिए है। कहीं आप ठगी के शिकार न हो जायें। फेसबुक पर एक ऐसा ही मामला सामने आया है। कुछ लोग फेसबुक पर देहरादून और हरिद्वार में शराब की होम डिलीवरी देने का दावा किया है। इसमें 50 प्रतिशत कीमत एडवांस भुगतान करने की शर्त रखी जा रही है।

फेसबुक पर मैसेज

फेसबुक पर दिए मैसेज की पड़ताल करने के लिए फ्लैश किये गए नम्बर पर बात की गई, जिसमंे फोन उठाने वाले व्यक्ति ने होम डिलीवरी करने की बात को माना और ये भी दावा किया कि ऑर्डर ऑनलाईन ही लिया जाएगा और माल होम डिलीवर कर दिया जाएगा। साथ ही कहा गया है की हमारे पास हर ब्रांड की शराब मौजूद है। लेकिन, उसके लिए ऑर्डर करने वाले व्यक्ति को 50 प्रतिशत भुगतान एडवांस में करना पड़ेगा, साथ ही दाम से अधिक 100 रुपये अधिक देने होंगे।

डिलीवरी जैसा कोई आदेश नहीं 

इस सम्बन्ध में एडीएम रामजी शरण शर्मा से जानकारी ली कि क्या कोई इस तरह का शासन द्वारा आदेश किया गया है, तोएडीएम ने साफ तौर पर इन्कार करते हुए कहा की डिलीवरी जैसा कोई आदेश नही है। इस समय जो साइबर ठग घर पर खाली बैठे हैं। वह ही इस तरह के काम कर रहे हैं। साथ ही जिला प्रशासन की अपील है कि ऐसी ठगी में न आयें। हालांकि एक सवाल यह भी है कि इस मामले में अब तक पुलिस ने खुद से कोई संज्ञान नहीं लिया है।

Back to top button