पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। ऐसे में जहां कुछ प्लेयर्स पहले ही वतन लौट आए थे। तो वहीं बाकी खिलाड़ी मगंलवार की सुबह भारत पहुंचे। जिसमें भारत के स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश(PR Sreejesh) और अमित रोहिदास शामिल थे। जहां एयरपोर्ट पर हॉकी प्लेयर्स का जोरदार स्वागत किया गया। लोगों ने ढोल नगाड़े और ड़ास कर प्लेयर्स का स्वागत किया।
PR Sreejesh और अमित का हुआ जोरदार स्वागत
एयरपोर्ट से खिलाड़ियों के स्वागत का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिसमें पीआर श्रीजेश और अमित रोहिदास नजर आ रहे हैं। बता दें कि भारत ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में स्पेन को 3-2 से हराकर ये मैच अपने नाम किया था। जिसके बाद टीम के बेहतरीन गोलकीपर श्रीजेश ने हॉकी से संन्यास ले लिया। बता दें कि पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में शूटर मनु भाकर और श्रीजेश भारत के ध्वजवाहक के तौर पर शामिल हुए थे।
पीआर श्रीजेश को समर्पित किया मेडल
टीम के ब्रॉन्ज मेडल जीत जाने के बाद कप्तान मनप्रीत सिंह ने ये पदक पीआर श्रीजेश को डेडिकेट किया था। वो पेरिस ओलंपिक में अपना आखिरी मुकाबला खेल रहे थे। साथ ही उनका टीम को कई मैच जीतवाने में भी योगदान रहा है। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।