भारतीय हॉकी टीम की आज पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में कांस्य पदक के लिए स्पेन से भिड़ंत हो रही है। ऐसे में मैच शुरू होने से पहले ही भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Player) के दिग्गज गोलकीपर पी.आर श्रीजेश ने संन्यास(PR Sreejesh Retirement) लेने का ऐलान कर दिया। ऐसे में आज श्रीजेश अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे।
गोलकीपर पी.आर. श्रीजेश ने लिया संन्यास! ( PR Sreejesh Retirement)
श्रीजेश ने आज हॉकी से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में इस खबर से फैंस काफी निराश है। गोलकीपर ने रिटायरमेंट के बारे में कहा कि “जैसे ही मैं आखिरी बार गोलपोस्ट के बीच खड़ा हूं, मेरे दिल में आभार और गर्व की भावना उमड़ रही है. यह सफर, एक सपने देखने वाले छोटे बच्चे से लेकर भारत का सम्मान बचाने वाले शख्स तक, असाधारण रहा है। आज मैं भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल रहा हूं. हर सेव, हर डाइव, हर भीड़ की गूंज हमेशा मेरे दिल में गूंजती रहेगी. भारत, आपका शुक्रिया, मुझ पर भरोसा करने के लिए, मेरे साथ खड़े रहने के लिए। यह अंत नहीं, बल्कि प्यारी यादों की शुरुआत है।”
PR Sreejesh ओलंपिक में खेल रहे आखिरी मुकाबला
बता दें कि हॉकी टीम के श्रीजेश एक बेहतरीन गोलकीपर है। उन्होंने टीम को कई बार अपने शानदार प्रदर्शन से जीत दिलाई है। इतिहास में श्रीजेश एक महान गोलकीपर के तौर पर हमेशा याद रखे जाएंगे। आज वो स्पेन के खिलाफ पेरिस ओलंपिक में अपना आखिरी मुकाबला खेल रहे है। ब्रॉन्ज मेडल मैच की बात करें तो भारत और स्पेन 1-1 की बराबरी पर चल रहे हैं। ऐसे में देखना ये होगा की कौन इस खेल में बाजी मारता है।