उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद को लेकर रामलीला मैदान में की जा रही महापंचायत में हिंदूवादी नेता टी राजा भी पहुंच चुके हैं। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता टी राजा के पहुंचने पर हिंदूवादी संगठनों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
उत्तरकाशी महापंचायत में पहुंचे हिंदूवादी नेता टी राजा
हिंदूवादी नेता टी राजा उत्तरकाशी में हो रही हिंदू संगठनों की महापंचायत में पहुंचे। बता दें कि महापंचायत की शुरूआत हनुमान चालीसा से हुई। महापंचायत में कई हिंदूवादी नेता पहुंचे है। रामलीला मैदान उत्तरकाशी में हिंदू महापंचायत के लिए गांव से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उत्तरकाशी जो की आस्था का केंद्र है किसी भी प्रकार से अवैध मस्जिद और मजारें नहीं बनने देंगे।
खचाखच भरा रामलीला मैदान
आपको बता दें कि इस महापंचायत में शामिल होने के लिए जिले के दूर-दराज के गांवों से भी लोग पहुंचे हैं। रामलीला मैदान भीड़ से खचाखच भरा हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि वो रोहिंग्या मुसलमान को यहां तो रहने नहीं देंगे और आगामी ये लड़ाई जारी रहेगी। इसके साथ ही उनका कहना है किकिसी भी कीमत पर किसी भी मुस्लिम समुदाय के लोगों को वरूणावत की तलहटी पर मस्जिद या मजार का निर्माण नहीं होने देंगे।