टीवी की जानी मानी अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी थी। अभिनेत्री आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट साझा करती रहती है। अभिनेत्री की हिम्मत और हौसले की हर कोई दाद देता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो ब्राइडल लुक में नजर आ रही है।
ब्राइडल लुक में Hina Khan का Viral Video
हिना खान एक मिसाल बन चुकी है। ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही अभिनेत्री इस जानलेवा बिमारी की स्टेज 3 पर हैं। उनका इलाज जारी है। इस खतरनाक बीमारी के बाद भी उनका हौसला टूटा नही। वो अपने काम को जारी रख रही है।हाल ही में हिना खान एकता कपूर की गणेश पूजा में नजर आईं थी। इसी बीच हिना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो ब्राइडल आउटफिट में रैंप वॉक कर रही हैं। वीडियो देखने के लिए यहां पर क्लिक करें
लोगों ने बढ़ाया हौसला
इस आउटफिट में वो बेहद खूबसूरत लग रही थी। रैंप वॉक करते हुए हिना के चेहरे पर मुस्कान है। इस वायरल वीडियो पर यूजर्स के कमेंट की बौछार लग गई है। एक यूजर ने लिखा, ‘आप बहुत स्टॉग है।’ तो वहीं दूसरे ने लिखा, ‘हिना बिग बॉस के दौरान भी कभी भी नहीं झुकीं।’ तो वहीं अन्य ने लिखा, ‘प्रेरणादायक।’
सोशल मीडिया पर पोस्ट किया शेयर
कुछ दिनों पहले अभिनेत्री ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। इस वीडियो में वो जिम में एक्सरसाइज करती दिखाई दी। वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, “हर दिन आपको नीचे गिराने के लिए हजारों कारण सामने आ सकते हैं। लेकिन मुझे अपने भविष्य के लिए एक वादा पूरा करना है। और मैं इसके लिए प्रतिबद्ध हूं, क्या आप हैं? यह पूरी तरह से मेरे डॉक्टर की सलाह और ट्रेनर की देखरेख में किया जाता है। केवल तभी जब मेरा शरीर अनुमति देता है। दुआ।”