देहरादून में सोमवार रात हुए हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दियाहै। जिसने भी इसे सुना वो हैरान रह गया। इस हादसे में छह घरों के चिराग एक साथ बुझ गए। इस हादसे की वजह तेज रफ्तार को माना जा रहा है। राजधानी देहरादून में तेज रफ्तार के कारण बीते छह महीनों में करीब 16 युवाओं की मौत हो गई।
देहरादून में तेज रफ्तार ले रही युवाओं की जान
देहरादून में प्रदेश ही नहीं देशभर से युवा अपने भविष्य को संवारने के लिए आते हैं। लेकिन बीते कुछ समय से शहर की सड़कों पर फर्राटा भरते वाहनों से हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। इन हादसों में जान गंवाने वाले युवाओं की संख्या भी बढ़ रही है। सोमवार को हुए दर्दनाक हादसे में छह युवाओं की मौत हो गई। इस हादसे की वजह पुलिस तेज रफ्तार को मान रही है। बीते छह महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून में छह महीने में सड़क हादसों में 16 युवाओं की मौत हो गई।
हादसों के शिकार हो रहे ज्यादातर युवा
देहरादून में हो रहे ज्यादातर सड़क हादसों का शिकार युवा हो रहे हैं। दून में तेज रफ्तार के कारण हो रहे हादसे ना केवल कार सवारों की जान ले रही है बल्कि दोपहिया वाहन सवार भी इसका शिकार हो रहे हैं। अब तक हुए हादसों की बात करें तो इसमें शिकार हुए ज्यादा युवा थे। ये युवा ऐसे थे जो उच्च शिक्षा ले रहे थे या पढ़ाई के बाद नौकरी के साथ जिंदगी की नई शुरुआत की तैयारी कर रहे थे। इसके साथ ही ये भी देखा गया है कि ये हादसे ऐसे स्थानों पर ज्यादा होते हैं जहां शैक्षणिक संस्थान ज्यादा हैं।
6 महीनों में सड़क हादसे में 16 की हुई मौत
- चार मई की रात को मसूरी से लौट रहे युवाओं की कार झड़ीपानी मार्ग पर हादसे का शिकार हो गई। कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में पांच छात्र-छात्राओं की मौत हो गई थी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
- 19 मई को कुछ युवा मसूरी से घूमकर वापस आ रहे थे। वापसी में युवा शिखर फॉल चले गए। जहां उनकी कार खाई में गिर गई। इस हादसे में एक युवक और युवती की मौत हो गई थी। जबकि तीन घायल हुए थे।
- 13 सितबंर को मसूरी से घूम कर वापस आ रहे युवाओं की कार मसूरी के पास दून मार्ग पर खाई में गिर गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि चार घायल हुए।
- 27 सितंबर को आईआईपी मोहकमपुर के पास देर रात अपनी ड्यूटी से वापस लौट रहे निजी फैक्ट्रीकर्मी युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौत हो गई।
- 9 सितंबर को एक तेज रफ्तार वाहन ने हरिद्वार हाईवे पर साइकिल से जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई।