विकासनगर: विकासनगर के सेलाकुई बाजार पेट्रोल पंप के पास सहसपुर की तरफ से तेज गति से आ रही बाइक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। वहीं बाइक सवार गंभीर सवार छत्तीसगढ़ निवासी दोनों छात्रों को लोग निजी वाहन से अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनसुार संजय श्रीवास्तव पुत्र शेखर श्रीवास्तव निवासी कोंडा छत्तीसगढ़ की मौत हो गई है जबकि रेफर के बाद प्रियांशु जायसवाल पुत्र मनोज जायसवाल निवासी वैकुंड पुर छत्तीसगढ़ का इलाज सिनर्जी में चल रहा है। दोनों डीबीएस कालेज सेलाकुई में बीबीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे। जानकारी मिली है कि टक्कर लगने के कारण बाइक में आग लग गई थी जिस कारण बाइक और कार दोनों जल गए। मौके पर फायर सर्विस को बुलाकर आग बुझा दी गई।