Highlight : हाईकोर्ट ने खारिज की मुकेश बोरा की अरेस्टिंग स्टे, गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हाईकोर्ट ने खारिज की मुकेश बोरा की अरेस्टिंग स्टे, गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश

Yogita Bisht
2 Min Read
मुकेश बोरा गिरफ्तार

दुष्कर्म का आरोपी नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। नैनीताल हाईकोर्ट ने मुकेश बोरा की अरेस्टिंग स्टे को खारिज कर दिया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है।

हाईकोर्ट ने खारिज की मुकेश बोरा की अरेस्टिंग स्टे

दुष्कर्म के आरोपी मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसकी तलाश कर रही है। लेकिन इस बीच उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से जुड़ी याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई। जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। जिसके बाद पुलिस की पांच टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।

बोरा के खिलाफ पुलिस ने पहले ही लिया है कुर्की वारंट

बता दें कि पुलिस ने मुकेश बोरा के खिलाफ पहले ही कुर्की वारंट लिया हुआ है। कुछ दिन पहले पुलिस ढोल-नगाड़े लेकर आरोपी के घर पहुंची थी और वहां नोटिस चस्पा किया था। अगर जल्द आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो पुलिस उसके घर की कुर्की कर सकती है।

थाने में पेश नहीं हुआ आरोपी मुकेश बोरा

आपको बता दें कि मुकेश बोरा को मंगलवार को अल्मोड़ा थाने में पेश होना था लेकिन वो नहीं हुआ। इसके बाद से ही उसका फोन बंद आ रहा है। अरेस्टिंग स्टे खारिज होने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। बुधवार रात को पुलिस ने आरोपी बोरा के करीबियों से पूछताछ की।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।