देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून में कोरोनावायरस का सबसे ज्यादा कहर बरप रहा है। ज्यादा मामले आने से अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी होने लगी है। इसी को देखते हुए बीते दिनों देहरादून डीएम ने एक लिस्ट जारी की गई थी जिसमें कई सप्लायर और एजेंसियों के नाम और नंबर थे जो लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध करा सकती है लेकिन जब लोगों ने इन नंबरों पर फोन किया तो या तो किसी ने उठाया नहीं या वह नंबर नहीं लगे जिसके बाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई वहीं हाईकोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लेते वह देहरादून डीएम आशीष श्रीवास्तव को निर्देश दिए थे कि लोगों को ऐसे नंबर दिए जाएं जो कि उनके काम आ सके.
वहीं हाई कोर्ट के निर्देश के बाद देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय ने देहरादून में ऑक्सीजन आपूर्ति एजेंसी व सप्लायर के साथ-साथ अतिरिक्त ड्यूटी संपर्क नंबरों को जारी किया है। हाइकोर्ट के निर्देश के बाद अब जिला प्रशासन ने नई लिस्ट जारी की है। देखने वाली बात यह होगी कि देहरादून डीएम द्वारा जो नई लिस्ट नंबरों की जारी की गई है वह नंबर लगते हैं या नहीं। यहां से लोगों को ऑक्सीजन वहां से मिलती है या नहीं।