Big NewsAlmora

यहां ट्रक ने दिव्यांग को कुचला, दर्दनाक मौत, चालक हुआ फरार

सोमेश्वर-कौसानी हाईवे में पोस्ट ऑफिस छानी के पास एक ट्रक ने सड़क किनारे जा रहे दिव्यांग को कुचल दिया। जिस से दिव्यांग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से ही चालक ट्रक के साथ ही फरार है। इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है।

ट्रक ने दिव्यांग व्यक्ति को कुचला

अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर- कौसानी हाईवे में पोस्ट ऑफिस छानी के पास शनिवार सुबह लगभग 11:30 बजे ल्वेशाल निवासी दीप चंद्र पंत पुत्र भोला दत्त पंत उम्र लगभग 52 वर्ष सड़क किनारे पैदल जा रहे थे। तभी कौसानी की ओर जा रहे एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टायर के नीचे कुचल दिया। जिस से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों में मचा कोहराम

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमेश्वर अस्पताल में पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल अल्मोड़ा भेज दिया है। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। इसके साथ ही घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में भी आक्रोश है।

गरुड़ के पास ट्रक छोड़ चालक फरार

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने फरार ट्रक चालक को पकड़ने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया तो चालक गरुड़ के पास ट्रक संख्या यूके 05 सीए 0988 को छोड़कर फरार हो गया। चालक की अभी भी तलाश की जा रही है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button