प्रदेश में बीते दिनों सामने आए लव जिहाद के मामलों के बाद लोगों में आक्रोश है। इसी बीच अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया व द्वाराहाट क्षेत्र में प्रशासन ने फैसला लिया गया है कि कोई भी पुरुष टेलर दुकान पर सिलाई के लिए महिलाओं की नाप नहीं लेगा।
प्रशासन से बनी सूची के मुताबिक होगी कामों की दर
लव जिहाद के मामलों के सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा बाहर से आए लोग पर निकल रहा है। जिसके चलते लोग बाहर से आने वाले लोगों के सत्यापन की बात कर रहे हैं।
इसी को देखते हुए द्वाराहाट में बाहर से माने वाले लोगों का सत्यापन कराया जाएगा। इसके साथ ही क्षेत्र में विभिन्न कार्यों की दर द्वाराहाट में प्रशासन से बनी सूची के अनुसार ही होगी।
पुरुष टेलर नहीं लेगें महिलाओं की नाप
जहां एक ओर प्रशासन की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक ही विभिन्न कार्यों की दर होगी तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में कोई भी पुरुष टेलर अपनी दुकान पर सिलाई के लिए महिलाओं की नाप नहीं लेगा। महिलाओं की नाप लेने के लिए टेलरों को अपने ही परिवार की किसी एक महिला को दुकान पर रखना होगा।
परिवार की महिला को दुकान पर रखना अनिवार्य
क्षेत्र में महिलाओं की नाप लेने के लिए टेलरों को अपने ही परिवार की किसी महिला को दुकान पर रखना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही दुकान के बाहर उस महिला का नाम लिखना अनिवार्य होगा। बता दें कि द्वाराहाट में प्रशासन की ओर से तय की गई कपड़ा सिलाई, कटिंग, सेविंग, मिस्त्री, कारपेंटर आदि की दरें चौखुटिया में भी लागू कर दी गई हैं।
रेट निगरानी के लिए जल्द बनाई जाएगी समिति
क्षेत्र में रेट निगरानी के लिए जल्द ही एक समिति बनाई जाएगी। जबकि बाहर से काम पर आने वाले श्रमिकों को लेबर यूनियन में रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
बता दें कि बजरंग दल की ओर से विभिन्न संगठनों, सर्वदलीय लोगों व व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में बाहरी और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में रामगंगा घाट पर ये फैसला लिया गया है।