लालकुआं से हैरान कर देने वाला मामलासामने आया है। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। घटना की जानकारी पर पुलिस मौक पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है।
पति ने चुन्नी से गला घोंट कर पत्नी की कर दी हत्या
नैनीताल जिले के लालकुआं के निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता स्थित रावतनगर द्वितीय में गोविंद मेहता की अपनी पत्नी ललिता की हत्या कर दी। आरोपी पति ने चुन्नी से गला घोंट कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सिर्फ इसलिए पत्नी को उतार दिया मौत के घाट
मिली जानकारी के मुताबिक गोविंद मेहता का सोमवार रात को अपनी पत्नी ललिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। थोड़ी देर में विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर गोविंद ने ललिता का उसी की चुन्नी से गला घोंट दिया। दम घुटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दो साल पहले ही हुई थी दोनों की शादी
घटना की जानकारी पर पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाल समेत फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी दो साल पहले ही हुई थी और दोनों की ही दूसरी शादी थी। गोविंद का उसकी पहली पत्नी से तलाक हो गया था। जबकि ललिता के पहले पति की मौत हो गई थी। महिला की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।