highlightAlmora

यहां भतीजे ने फोड़ा चाचा का सिर, सिर्फ इसलिए घटना को दिया अंजाम

आपसी रंजिश के चलते एक भतीजे ने अपने चाचा पर हमला कर दिया और उसका सिर फोड़ दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।

भतीजे ने फोड़ा चाचा का सिर

अल्मोड़ा जिले के कुम्हार मोहल्ले में एक भतीजे ने अपने ही चाचा का सिर फोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक कुम्हार मोहल्ला निवासी नंदन सिंह का भतीजा उस से रंजिश रखता था। जिस कारण वो आए दिन उसे जान से मारने की धमकी देता रहता था। सोमवार को भतीजे ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू की। देखते ही देखते उसने चाचा पर हथियार से हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पड़ोसियों ने बचाई जान

घटना के वक्त आस-पास मौजूद लोगों ने उसकी जान बचाई और उसे अस्पताल पहुंचाया। उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। पीड़ित पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पर करड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी पर आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button