National : पुणे के बावधन बुद्रुर गांव में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 3 लोगों की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पुणे के बावधन बुद्रुर गांव में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 3 लोगों की मौत

Renu Upreti
2 Min Read
Helicopter crashes in Pune's Bavdhan Budrur village, 3 people killed

पुणे के बावधन बुद्रुर गांव में हेलीकॉप्टर क्रैश की खबर सामने आई है। इस हादसे में तीन लोगों की जान जा चुकी है। मौके पर रेस्क्यू और पुलिस की टीम रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि घने कोहरे की वजह से ये हादसा हुआ है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं और हादसे के असल कारणों को समझने की कोशिश की जा रही है।

हेलीकॉप्टर से निकली आग की लपटें

बताया जा रहा है कि ये घटना सुबह सात बजे हुई है। हेलीकॉप्टर पुणे के बावधन गांव के पास पहुंचा था। लेकिन जमीन पर विजिबिलिटी काफी कम थी, पायलट को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। जो तस्वीरें सामने आई है उसमें हेलीकॉप्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। आग की लपटें भी निकली हैं। बताया जा रहा है कि जो तीन लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे, उनकी मौत हो चुकी है।

इस कंपनी का था हेलीकॉप्टर

जो हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ है वो बिकहेरिटेज कंपनी का है। उसने बुधवार सुबह ऑक्सफोर्ड हेलीपैड से उड़ान भरी थी। हैरानी की बात यह है कि हेलीकॉप्टर डेढ़ किलोमीटर की ही यात्रा कर पाया था जब वो खाई में जा गिरा। शुरुआती जांच के बाद खराब मौसम ही इस हादसे की वजह मानी जा रही है।

Share This Article