चिलचिलाती गर्मी और गर्म हवाओं के बाद दिल्ली में बारिश देखने को मिली है। बारिश ने राहत जरुर दी लेकिन व्यवस्थाओं पर कई सवाल खड़े कर दिए। शहर की सड़को पर बहता पानी और रुकी हुई गाड़ियो ने सरकारी इतंजाम पर सवाल खड़े कर दिए।
88 साल बाद जून के महीने में इतनी बारिश
बताया जा रहा है कि 88 साल बाद जून के महीने में इतनी बारिश देखी गई है। जब सुबह बारिश हुई तो जानकारी सामने आई कि आईजीआई एयरपोर्ट पर छत का एक हिस्सा गिर गया। जिससे एक शख्स की मौत भी हो गई।
दिल्ली में कई जगह लंबा ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला है। भारतीय मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार सुबह 8: 30 बजे तक पिछले 24 घंटों में सफदरगंड बेस स्टेशन पर 228.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सुबह 2:30 बजे से 5:30 बजे तक सफदरगंज स्टेशन पर 148.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
भारी बारिश के कारण कई जगह जलभराव
भारी बारिश के कारण कई जगह जलभराव देखने को मिला है। कई रिहायशी कॉलोनियों में बिजली गुल हो गई है और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ। मेट्रो की गति भी कापी धीमी है।