पिथौरागढ़ के धारचूला से 16 किमी दूर राउती पुल के पास भारी भूस्खलन होने से चट्टान टूटकर काली नदी में समा गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
पिथौरागढ़ के धारचूला में भारी भूस्खलन
पहाड़ी गिरने का वीडियो आसपास मौजूद लोगों ने बना दिया। जिसमें देखा जा रहा है कि किस तरह बोल्डर टूटकर काली नदी के बीच में गिर गया। बता दें जिस जगह पर चट्टान टूटकर गिरी है। उससे कुछ ही मीटर की दूरी पर झूलापुल था। अगर चट्टान थोड़ा और नीचे गिरती तो झूलापुल क्षतिग्रस्त हो सकता था। फिलहाल भूस्खलन होने से कोई नुकसान की सूचना नही है। बताया जा रहा है भूस्खलन के चलते टनकपुर-तवाघाट NH बंद हो गया है। जिसे खोलने का काम जारी है।
भूस्खलन का लाइव वीडियो
मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।