सोशल मीडिया पर अच्छे से लेकर खतरनाक तक हर चीज वायरल होते देर नहीं लगती। एक ऐसी ही वीडियों आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें जो महिला सशक्तिकरण की झलक दिखाती है। जिसे देखने के बाद लोग महिला को सैल्यूट कर रहे हैं।
दरअसल वायरल होती इस वीडियो में एक महिला को साड़ी पहनकर बस चलाते हुए देखा जा सकता है। यह महिला बस को काफी आसानी से साड़ी पहनकर हैंडल करती है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Deewani__1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा यह है हमारी देश की नारी, इसे अबला नहीं सबला कहिए। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा देश की महिला को सलाम।
महाराष्ट्र में चलाती है बस
बता दें कि यह महिला बस ड्राइवर है जिनका नाम मीना भगवान लांडगे है जो महाराष्ट्र मे बस चलाती हैं। इनकी खास बात यह है कि ये हमेशा साड़ी पहनकर ही बस चलाती हैं और इससे उन्हें बस संभालने में कोई भी दिक्कत नहीं होती है।