Big NewsUttarakhand

प्रदर्शन के दौरान हरीश रावत कि बिगड़ी तबियत

harish rawat ki bigdi tabiyat

 

बेरोजगार युवाओं पर प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज और गिरफ्तारी को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। हरीश रावत ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाए हुए हैं, जबकि बेरोजगार युवाओं की छोटी सी मांग है कि जब तक पेपर लीक मामले की जांच नहीं हो जाती तब तक उत्तराखंड सरकार परीक्षाओं को रद्द करें।

लेकिन सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है और अपनी मनमानी कर रही है। हरीश रावत ने कहा कि सरकार गिरफ्तार किए गए बेरोजगारों को रिहा करे सुर सीएम को सभी युवाओं से वार्ता करनी चाहिए और जो भी उनके हक में हो, उसी तरह का फैसला भी लेना चाहिए।

प्रदर्शन के दौरान हरीश रावत कि तबियत बिगड़ी

वही प्रदर्शन के दौरान अचानक हरीश रावत की तबीयत खराब हो गई और वह जमीन पर गिर पड़े जिसके बाद पुलिस कर्मियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाई गई।

सीएम धामी की युवाओं से अपील

सीएम धामी ने युवाओं से संयम बरतने की अपील की है। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के हित में काम कर रही है और किसी भी तरह से युवाओं का अहित नहीं होने दिया जाएगा। हमने नकल विरोधी कानून अध्यादेश लागू करने की कवायद की है और इसके तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी। कल जिस तरह की घटना हुई है उसमे अराजक तत्वों की भूमिका रही है

कांग्रेस पर साधा सीएम धामी ने निशाना

सीएम धामी ने कांग्रेस के विरोध पर कहा कि जिन लोगों की देश व प्रदेश में सियासी जमीन पूरी तरह से खिसक गई है वह अब बेरोजगार युवाओं के कंधों पर बंदूक रखकर राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button