हल्द्वानी- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज हल्द्वानी में कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदेश के समर्थन में पदयात्रा की। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने भी हरीश रावत का स्वागत कर कांग्रेस को समर्थन दिया। इस दौरान हरीश रावत ने एक दुकान में जलेबी भी बनाई जिसको देखकर लोग भी बेहद आकर्षित हुए।
इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि हल्द्वानी की जनता का प्यार और आशीर्वाद सुमित को मिल रहा है और इस बार जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। यह माहौल देखकर लग रहा है कि भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।