Uttarakhand Breaking news: उत्तराखंड के पूर्व सीएम Harish Rawat की कार का एक्सिडेंट हो गया। वह हल्द्वानी से काशीपुर लौट रहे थे। हादसे में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद उन्हे अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां से बाद में उन्हे छुट्टी दे दी गई।
Harish Rawat को इलाज के बाद मिली छुट्टी
मिली जानकारी के अनुसार देर रात हरीश रावत (Harish Rawat) अपनी फार्चुनर कार से हल्दवानी से काशीपुर आ रहे थे। काशीपुर में उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस है। इसी के लिए हरीश रावत काशीपुर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि बाजपुर में उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में हरीश रावत को चोटें आईं। आनन फानन में उन्हें सीएचसी में पहुंचाया गया। जहां से बाद में उन्हे हायर सेंटर रेफर किया गया। काशीपुर में केवीआर अस्पताल में लाया गया। जहां से उन्हे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि हरीश रावत के सीने में चोटें आईं हैं। हालांकि घबराने वाली कोई बात नहीं है।
नहीं खुले एअरबैग
बताया जा रहा है कि हादसे के समय कार की रफ्तार तेज थी। हरियाणा मिष्ठान भंडार के पास जब कार डिवाइडर से टकराई तो तेज आवाज हुई। दशहरा मेला देखकर लौट रहे लोग भाग कर गाड़ी के पास पहुंचे और हरीश रावत (Harish Rawat) को कार से निकाला गया। इस हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि हैरानी की बात ये है कि इस हादसे के बाद भी कार के एअरबैग्स नहीं खुले और इसी वजह से हरीश रावत को चोटें भी आईं। बताया जा रहा है कि अगर एअर बैग्स खुले होते तो शायद हरीश रावत को चोटें नहीं आती।