DehradunBig News

Harish Rawat को किया जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती, बाजपुर में हुए थे कार हादसे का शिकार

Harish Rawat Car Accident: हल्द्वानी से काशीपुर की ओर जाते समय बाजपुर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार डिवाइडर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई थी। हादसे में हरीश रावत समेत तीन लोग घायल हुए थे।

Harish Rawat को किया Jollygrant Hospital में भर्ती

मंगलवार देर रात हुए हादसे के बाद उन्हें काशीपुर के ही प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन बुधवार देर शाम चिकित्सकों की टीम ने चेकअप के बाद उन्हें और दो अन्य घायलों को जौलीग्रांट (Jollygrant) के हिमालयन अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जानकारी के अनुसार चिकित्सकों ने बताया कि उनकी कमर और गर्दन में चोट आई है।

dehradun

गुरुवार को आनी है टेस्ट रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ स्थानीय नेता मनोज नौटियाल ने कहा कि डॉक्टरों की टीम ने गुरुवार को सभी टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद फैसला करेगी कि उनकी अस्पताल से छुट्टी कब करनी है। फिलहाल उनकी हालत में सुधार है। गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना भी हरीश रावत का हाल जानने अस्पताल पहुंचे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button