हरिद्वार: बाहरी राज्यों के पर्यटकों का उत्तराखंड आना जारी है। अधिकरतर हरियाणा यूपी के लोग उत्तराखंड में घूमने आ रहे हैं लेकिन कई लोग अपनी सीमाएं लांघ रहे हैं और देवभूमि में ऐसे काम कर रहे हैं जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरे हैं। अधिकतर मामले हरिद्वार से ही सामने आ रहे हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं जिसमे हरियाणा के युवक गंगा किनारे हुक्का पी रहे हैं औऱ शराब का सेवन कर हुड़दंग मचा रहे हैं। हर की पौड़ी पर एक बार फिर से हरियाणा के यात्रियों द्वारा हुक्का पीने की घटना आई सामने। हरकीपौडी स्थित घंटाघर के पास गंगा किनारे बैठ कर हरियाणा के यात्री गंगा की मर्यादा भूले।यात्री खुलेआम मार रहे हुक्के में सुट्टा।हुक्का पीते यात्रियों का वीडियो हुआ वायरल।वायरल वीडियो में गंगा सभा के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हरियाणा के यात्रियों को सिखाया सबक।हुक्का तोड़कर जमकर की यात्रियों की धुनाई।यात्रियों को किया पुलिस के हवाले।