Haridwar : चक्का जाम के अल्टीमेटम को लेकर हरिद्वार पुलिस अलर्ट, दूसरी तरफ टिकैत का बड़ा ऐलान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चक्का जाम के अल्टीमेटम को लेकर हरिद्वार पुलिस अलर्ट, दूसरी तरफ टिकैत का बड़ा ऐलान

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

लक्सर : 6 फरवरी को किसान यूनियन के अल्टीमेटम यानी चक्का जाम को लेकर हरिद्वार पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी गई है. यूपी उत्तराखण्ड के सभी बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर राकेश टिकैत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि चक्का जाम नहीं किया जाएगा सिर्फ डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। लेकिन फिर भी हर परिस्थिति से निपटने के लिए हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड पर है। एसएसपी सेंथिल का कहना है कि किसान आंदोलन खासतौर पर जाम को किसान संगठनों से लगातार वार्ता की जा रही है ताकि किसानों का जो कार्ययोजना है उसको शांतिपूर्ण तरीके से कर सके व किसी भी आम जनता को कोई परेशानी ना हो और –किस तरह की तैयारी है पुलिस की –इस बड़े मसले पर क्या कहते हैं सेंथिल अब्दुई क्रष्ण राज एस एसएसपी हरिद्वार सुनिए।

हालांकि बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान जारी करते हुए ऐलान किया है कि चक्का जाम नहीं किया जाएगा। राकेश टिकैत ने कहा कि किसान सिर्फ डीएम को ज्ञापन सौपेंगे। लेकिन फिर भी उत्तराखंड पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हो गई है। हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड पर है।

Share This Article